प्रवन्धक ने किया श्रमिकों का आवाहन। कार्यार्थ आइये सेवार्थ जाइये
प्रवन्धक ने दिया अस्वाशन किसी भी श्रमिक का नही होने देंगें किसी प्रकार का कोई भी नुकसान
हम बात कर रहे है मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक में चल रही 15 दिवशीय हड़ताल की जोकि पूरी तरह बेबुनियादी पाई गई। बेबुनियाद इस लिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जिस हड़ताल के हड़तालियों को समझाने के लिए मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक के साथ जनप्रतिनिधि साशन- प्रसाशन यँहा तक कि माननीय मुख्यमंत्री की समझाइस नही मानी गई हो तथा जबलपुर हाईकोर्ट ने इस हड़ताल को अबैध ठहरा दिया हो उसे अबैध ही कहना उचित है।
क्या कहता है मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक
मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक का कहना है हड़ताल पर बैठे सभी श्रमिक हमारे भाई है हमसे माँग को मांगना उनका हक है लेकिन माँग वही हो जो जायज हो आखिर श्रमिकों ने अपने नुकशान के अलावा प्रवन्धन व भारत सरकार का भी नुकशान किया है इसके बाबजूद भी हम अभी भी किसी से कोई नाराजगी नही नही जाया करते है वही मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक कम्पनी के कार्मिक विभाग प्रमुख आर.पी. सिंह ने कहा मुझे श्रमिकों द्वारा गालिया दी गई बुरा भला बोला गया इसका मुझे कोई अपशोष नही है नाही मुझे कोई दुख है इसके बाबजूद हमने किसी का गेट बंद नही किया ना ही किसी को काम पर आने के लिए मना किया सभी कर्मचारियों से बार बार अनुरोध करते है आप सभी अपने अपने कार्य पर पहुंचे। तथा श्री सिंह ने यह भी कहा कि हमे जानकारी है कुछ लोग आप भोले भाले श्रमिकों को कम्पनी के खिलाफ भड़काया गया है इस बात को आप भी भली भांति समझे।
मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक प्रवन्धक ने दिया अस्वाशन
कम्पनी प्रवन्धक श्री अवनीश अग्रवाल ने कहा शासकीय लेख पर लिखित अस्वाशन दिया है की किसी भी श्रमिक को किसी भी प्रकार से कोई हानि नही होगी चाहे पी.एफ. , बोनस, एल.टी.ए. , मेडिकल, ग्रेजुटी, अलाउंस, जोभी अभी तक आप सभी श्रमिको को लाभ मैहर सीमेन्ट द्वारा मिलता था वह सब दिया जाएगा। तथा यह भी कठोर निंदा करते हुए कहा कि आप सभी श्रमिकों को हड़ताल के लिए प्रेरित कर आप श्रमिकों का नुकसान करवाया तथा साथ ही कम्पनी का नुकसान करवाया तथा शासन प्रशासन को अपमानित करवाया ऐसा करने वालो को बक्सा नही जाएगा उन सभी असामाजिक तत्यो पर सख्त प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी।
मैहर सीमेन्ट अल्ट्राटेक कॉन्ट्रैक्टर्स ने कहा
कुछ असामाजिक तत्यो ने आप को साथ लेकर अपना उल्लू सीधा करने की चाल चली है। मान भी लिया जाय कि आप के बीच का नेता अपना नही आप सभी का हित चाहता है तो क्या जैसे आप अपने घर की बहन बेटियों माता पत्नी को बुलाये क्या उसने बुलाया, क्यों आप को जगह जगह गुमराह किया क्या किसी ने आप से पूछा आप के घर खाने को है या नही क्या किसी ने पूछ आप के बच्चे पड़ने गए या नही इतनी कड़ाके की ठंड है क्या बच्चों के लिए ऊनी कपड़े है या नही , यंहा तक कि आज आप को आप के साथ आप के परिवार को भी मैहर सहर भी घुमाया गया मैहर से आते समय क्या किसी ने पूंछा किसी के पास किराया है या नही कुछ लोग तो किसी के साथ आ गए जिनके पास पैसा नही था वो बेचारे पैदल आ रहे थे तभी मैहर सीमेन्ट प्रवन्धन के सिक्योरटी विभाग प्रमुख संजीव चौधरी द्वारा अपनी गाड़ी में बैठा के लाया गया। लेकिन आप के नेता गण तो आप को छोड़ निकल लिए। आप काम करोगे तभी आप का परिवार चलेगा । आप काम पर आए इसी में आप की हमारी व प्रवन्धन की भलाई है।
क्या कहता है खबरों का निष्कर्ष
कुछ निठल्ले नकारे नेताओं के बहकावें में आये श्रमिक भूल बस की गई हड़ताल से भ्रमित है तथा प्रवंधक श्रमिकों को अपना भाई कम्पनी का सहभागी मानते हुए बार बार कार्य मे आने के लिए विनम्र निवेदन कर रहा है। तथा यह अस्वाशन भी दे रहा है आप सभी श्रमिकों का किसी प्रकार से कोई नुकसान नही होगा। तथा उदण्ड कर्मी नेताओं के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।