रेप के आरोपी नित्यानंद ने आईलैंड खरीदकर बनाया अपना 'देश', बनाया झंडा और पासपोर्ट
रेप के आरोपी और स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद ने इक्वाडोर से निजी द्वीप खरीदने के बाद अपना 'राष्ट्र' बसा लिया है। नित्यानंद ने द्वीप को 'कैलासा' नाम दिया है और इसका ध्वज, पासपोर्ट और प्रतीक डिज़ाइन किया है। 'देश' ने दावा किया है कि इसकी 'धर्मिक अर्थव्यवस्था' होगी और एक 'हिंदू निवेश और रिज़र्व बैंक' होगा, जहां क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार होगी।