सतना पुलिस एवं रीवा पुलिस के बीच क्रिकेट मैच हुआ सम्पन्न, सतना पुलिस टीम की 40 रनों से हुई हार


पुलिस अधीक्षक आबिद खान के कप्तानी पर उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा ने की जोरदार बैटिंग 86 रन अकेले बनाकर टीम को दिलाई जीत, यह क्रिकेट मैच बेला के महाराजा स्कूल स्टेडियम में हुआ था जिसमे सतना एसपी के कप्तानी पर टीम ने टॉस जीता और बोलिंग करने का फैसला लिया, रीवा पुलिस अधीक्षक की टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवरों पर कुल 167 रन बना डाले जिसमे साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा और उपनिरीक्षक गौरव नेमा ने मिलकर 140 रनों की साझेदारी की थी जिसमे गौरव मिश्रा ने 86 रन बनाए एवं गौरव नेमा ने 54 रन ।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर