सतना शहर मे घटित लूट /चैन स्नेचिगं की 10 वारदातो के  04 आरोपी गिरफ्तार मशरुका बरामद

 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय,सतना के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोलगवाँ मोहित सक्सेना व्दारा हमराही स्टाफ के साथ बडी कार्यवाही करते हुये 04 लूटेरे चैन स्नेचरो को पकडा गया।



घटना क्र0 01
दिनांक 25-09-19 को फरियादिया रुकमणी छुट्टानी निवासी सिन्धी कैम्प व्दारा बताया गया कि मै सुबह 06.30 बजे अपने घर से पार्क टहलने जा रही थी तभी पीछे से मोटर सायकल मे दो लडके आये एवं मेरे गले से सोने की चैन छीन कर भाग गये जिस की रिपोर्ट पर अप0क्र0 1144/19 धारा 394,356,ता0हि0 कायम किया गया ।


घटना क्र0 02
दिनांक 01-10-19 को फरियादी राजकुमार गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला व्दारा लिखाई गई रिपोर्ट पर बताया गया कि मै और मेरी पत्नी मो0सा0 से घर जा रहे थे तभी रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास पीछे से मो0स0 मे दो व्यक्ति आये एवं धक्का देकर गिरा दिये एवं मेरी पत्नी के गले मंगलसूत्र तथा मोबाईल छीन कर भाग गये जिस पर अप0क्र0 1161/19 धारा 356,392,ता0हि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी अमन बागरी पिता राजकुमार बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी बरेठिया नागौद को दिनांक 03-12-19 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर बारीकी से पूछताँछ करने पर उक्त दोनो अपराधो को घटित करने मे साथ मे सोनू उर्फ रामकिशोर पिता कामता प्रसाद त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष निवासी डिलौरा का होना बताया जिसे 07-12-19 को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो अपराधो मे लूटे गये मशरुका मंगलसूत्र एवं सोने की चैन बरामद की गई जिसे जप्त कर आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


घटना क्र0 03


दिनांक 10-10-19 को फरियादजी संजय बंका निवासी नवरंग पार्क व्दारा बताया गया कि मेरी माँ पुष्पा बंका शाम 06.00 बजे नवरंग पार्क के पास टहल रही थी तभी बिरला रोड की तरफ से एक मो0सा0 मे दो लडके आये एवं मेरी माँ के गले से चैन छीन कर भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0 1206/19 धारा 392,356,ता0हि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी अमन बागरी पिता राजकुमार बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी बरेठिया नागौद को दिनांक 03-12-19 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर बारीकी से पूछताँछ करने पर साथ मे एक अन्य परिवर्तीत नाम राजू पिता छोटेलाल निवासी पावर हाउस सतना का होना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गई सोने की चैन बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपियो को आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


घटना क्र0 04.
दिनांक 02-12-19 को फरियादिया आशा मिश्रा निवासी शिवकालोनी के गले की चैन लूटने का प्रयास पर अप0क्र0 1400/19 धारा 393,ता0हि0,कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान फरियादिया के बताये हुलिया के अनुसार तत्काल सक्रिय होते हुये आरोपी कन्हैयालाल उर्फ सोनू भुजवा पिता अशोक भुजवा उम्र18 वर्ष निवासी बांस नाका को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 बरामद की गई एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


शहर के अन्य थाना क्षेत्र की घटना
गिरफ्तार आरोपियो व्दारा शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे अपराध घटित करना स्विकार किया है। जिनमे से 
(01)गढिया टोला तलाब के पास,
(02)विराट नगर सुमित बाजार के सामने,
(03)मुख्तयारगंज मतहा हाउस के पास 
(04)बस स्टैन्ड के पीछे सचिन पैलेस के पास, 
(05)जी.आर.पी.थाना अन्तर्गत इन्टर सिटी ट्रेन मे आउटर मे चैन खीचना 
(06)सिहंपुर थाना क्षेत्र ग्राम खम्हरिया मे एक व्यक्ति से पैसा व मोबाईल।


गिरफ्तार आरोपी
(01) कन्हैयालाल उर्फ सोनू पिता अशोक भुजवा उम्र 18 वर्ष निवासी बांस नाका थाना कोलगवाँ 
(02) अमन बागरी पिता राजकुमार बागरी उम्र 19 वर्ष निवासी बरेठिया नागौद
(03) सोनू उर्फ रामकिशोर पिता कामता प्रसाद त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष निवासी डिलौरा
(04) अपचारी बालक



सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी थाना कोलगवाँ एवं क्राइम प्रभारी उ0निरी0सुधांशु तिवारी ,उ0निरी0 शैलेन्द्र पटेल,प्र0आर0प्रदीप जडिया आर0 कमलाकर आर0 पुष्पेन्द्र बागरी,आर0प्रवीण तिवारी,


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर