सोनू डेयरी में पकड़ी गई डेढ़ क्विंटल घटिया पनीर, खाद्य एवं औषधि विभाग बता रहा अज्ञात।
कांग्रेस नेता के दबाव में खाद्य विभाग बैकफुट पर।
सतना- भरहुत नगर स्थित सोनू डेयरी की घटिया पनीर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम रंगे हाथ पकड़ा। परन्तु टीम उसे अज्ञात बता रही है, और सोनू डेयरी संचालक को बचा रही है। जबकि नकली पनीर सोनू डेयरी संचालक की थी, रिक्शा चालक ने खाद्य विभाग की टीम को बताया भरहुत नगर स्थिति सोनू डेयरी की है, और पनीर भी सोनू डेयरी के सामने ही पाई गई परन्तु टीम ने डेयरी संचालक से मामले की पूछताछ का भी साहस नही जुटा पाई। खबर है एक कांग्रेस नेता के दबाव में खाद्य विभाग बैकफुट पर आ गया और पनीर को अज्ञात बता दिया। सोनू डेयरी संचालक सोनू साहू नई बस्ती का निवासी है और कांग्रेस का नेता है। उल्लेखनीय है पूर्व में भी इसके यहां भारी मात्रा में नकली पनीर पकड़ी गई थी उस पर भी कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही की गई थी। बाकी अधिकारी हाथ डालने से कतरा रहे थे।