स्वास्थ महकमे की सब इंजीनियर की सह पर ठेकेदार ने उप स्वास्थ केंद्र का किया सत्यानाश ग्रमीणों मे असंतोष

 


मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी
मझगवाँ - जनपद अन्तर्गत केल्हौरा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दें रहा है, जंहा ठेकेदार ने स्वास्थ्य अमले को जर्जर हालत अस्पताल की बिल्डिंग हैंडओवर कर दी है वही उक्त अस्पताल की दीवारें फट गई है , फर्श धंस गई, और बाउंड्री वॉल गिर रही है। बता दें की उक्त भ्रष्टाचार की खबर जब हमने प्राथमिकता से दिखाई तो स्वास्थ्य अमले की नींद खुली और उस भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए इंजीनियर अनीता द्विवेदी और ठेकेदार दिनेश गुप्ता ने मिलकर दीवारों की दरारों में सीमेंट का लेप पूतवा भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास किया है,  जब उक्त लीपापोती की खबर मिलने पर हमने अस्पताल पहुंच दीवारो की दरारों मे लेप से ढंकने की बात काम रहे लोगो से जाननी चाही तो   भ्रष्टाचार को छिपा रहे ठेकेदार का भाई केमरे को देख मुंह छिपा नौ दो ग्यारह हो गया, वही दिनेश गुप्ता के द्वारा शिकायत करने वालो को देख लेने की धमकी दी जा रही है । 


अब बड़ा सवाल स्वास्थ अमले व जिम्मेदारों से है की जिस बिल्डिंग की नींव ही भ्रष्टाचारियों ने मिलावट से रखवाई हो वह अस्पताल कैसे चल सकती है ? 
हलांकि शिकायतों के बाद भी कार्यवाही ना होने से नाराज ग्रमीणों ने अब उक्त मामले की शिकायत मध्यप्रदेश शासन के मुखिया से करने की बात कही है ।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर