थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर ऊँचेहरा में चलाया गया पुलिस सतर्कता अभियान
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन में आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय मे वंदना सत्र मे उचेहरा थाना के थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार गुप्ता जी के द्वारा छात्राओं को पाक्सों एक्ट के बारे में जानकारी दी गई।थाना प्रभारी महोदय के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर माँ वीणापाणी की वंदना मे भैय्या बहनों के साथ सहभागिता प्रदान की गई।
तत्पश्चाद् विद्यालय द्वारा तिलक वंदन स्वीकार करके भैय्या बहनो को यातायात के नियमों की जानकारी तथा इंटरनेट व मोबाइलफोन के सदुपयोग की जानकारी दी गई, साथ ही बहनो को अपनी सुरक्षा स्वयं निर्धारित करने व किसी भी आपातकाल मे डायल 100 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 के संबंध मे भी जानकारी प्रदान की गई।
विद्यालय परिवार माननीय थाना प्रभारी महोदय के द्वारा प्रदान किये गये बहुमूल्य समय के लिये आभारी है।