ट्रक लूटने के पहले ही आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस के शिकंजे में


✍कल रात सतना नदी के पास मैहर मोड़ पर फरियादी के ट्रक एमपी 20 एचबी 3185 को रोककर कुछ लोग लूट कर रहे है। जिस पर डायल 100 नंबर व कोतवाली पुलिस ने के द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपीगणों मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद फारुख उम्र 27 वर्ष निवासी दुर्गा भट्ठा के पास रामनिवास थाना माधव नगर जिला कटनी व इत्तेफाक उल्ला खान पिता फसी उल्ला खान उम्र 27 साल निवासी तरवा थाना कर्वी कोतवाली को हिरासत मे लिया गया।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर