विष्णु इंटरटेनमेंट के बैनर तले दो राज्यो पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग मैंहर में प्रारम्भ 

 


मैंहर। देश भर के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र बिंदु मा शारदा देवी धाम में विष्णु इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर सुनील शर्मा, लेखक नरेश जे. तुला , नायक शुभम विश्वकर्मा, नायिका स्वेता शर्मा , कैमरामैन फिरोज कुरैसी, सहायक प्रोड्यूसर एडवोकेट आसुतोष द्विवेदी , प्रोडक्शन हेड श्रेया द्विवेदी, कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे, सहायक डायरेक्टर राहुल यादव एवम सुमन पोद्दार, अन्य कलाकार पूजा , सूर्या, हिना खान, अलका राज, रिजवान खान, की संयुक्त टीम के साथ रोमांटिक व कॉमेडियन से भरपूर इस फ़िल्म को बनाने साउथ और विन्ध क्षेत्र के साथियों के साथ इस फ़िल्म को सतना जिले के मैंहर सहित अन्य क्षेत्र में भी फिल्माये जाएगी और फ़िल्म को अंतिम रूप भी दिया जाएगा, फ़िल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फ़िल्म को तीन भाषाओं पर आधारित विंध्य क्षेत्र के मैंहर नागौद व रीवा के विभिन्न स्थलों को फ़िल्म में शूटिंग कर समावेश किया जाएगा जिसकी सुरुआत मा शारदा देवी धाम से कलाकारों ने मा का आशीर्वाद प्राप्त कर 8 दिसम्बर से सुरु कर दिया है फ़िल्म में विभिन्न भूमिकाओ के साथ इस क्षेत्र के भी जो नए युवा फिल्मी कलाकार अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेंगे, और जल्द ही उक्त फ़िल्म का निर्माण हो जाएगा, अभी लगभग 24 दिनों तक इस शूटिंग के लिए मैंहर में फिल्मी कलाकर विशेष तरह की शूटिंग इस क्षेत्र के वासियों को देखने को मिलेगी। वही क्षेत्र वासियों में विन्ध क्षेत्र की इस प्राकृतिक जगहों को चिन्हित कर फ़िल्म में स्थान दिए जाने पर अपार हर्ष व्यक्त किया है।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर