ADG राजीव त्रिवेदी (सिकन्द्राबाद/हैदराबाद) आन्द्र प्रदेश के परिवार से चैन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मझगवां में गिरफ्तार।
✍आंद्रा प्रदेश के गुंटूर जिले के नई कुंडी थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व हैदराबाद/सिकन्द्राबाद से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में सिकन्द्राबाद के ADG राजीव त्रिवेदी की पत्नी के गले से 8 तोला की चैन अज्ञात बदमाशों ने स्नेचिंग कर ली थी। जिस पर थाना नई कुंडी में अपराध क्र. 33/19 धारा 356, 379 IPC पंजीबद्ध हुआ था।
विवेचना दौरान आंद्रा पुलिस सतना आई थी, ओर मझगवां पुलिस टीम के सहयोग से तीन चैन स्नैचर 1,विज्जु गुप्ता 2, आशीष मंजा टिकुरिया टोला एवं 3, वीरू सिंह नकैला को पकड़ा जिनके कब्जे से खिंची हुई चैन बरामद हुई। तथा हैदराबाद में ही ट्रैन में एक ओर चैन स्नेचिंग करने का अपराध भी कबुल किया हैं। बदमाशो ने सतना जिले में ही अलग - अलग स्थानों पर चैन बेचना बताया है ।