एंटी माफिया अभियान: रीवा संभाग में 150 भू-माफिया की लिस्ट तैयार, सतना में सर्वाधिक 80 मिले


सतना/रीवा सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत संभाग में 150 भू-माफिया की लिस्ट तैयार कर ली गई है। सतना कलेक्टर ने 80 से अधिक भू-माफिया को चिह्नित किया है जबकि रीवा कलेक्टर महज 26 भू-माफिया की लिस्ट तैयार कर सके हैं। सिंगरौली ने 21 और सीधी ने 2 से अधिक भू-माफिया चिह्नित किए हैं। संभाग में भू-माफिया के खिलाफ अब तक अफसरों की कार्रवाई भी हवा-हवाई रही। सतना को छोड़ दें तो रीवा, सीधी और सिंगरौली में एक भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। माफिया के खिलाफ अफसर कार्यालय में बैठे माहौल बनाते रहे गए।
मुख्यमंत्री की आगामी 3 जनवरी को होने वाली समीक्षा बैठक की तैयारी के दौरान रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले से शासन को भेजी गई जानकारी के अनुसार भू-माफिया पर शिकंजा कसने में रीवा, सीधी और सिंगरौली फिसड्डी रहे। सतना के अफसरों ने अब तक छोटे-बड़े मिलाकर 350 से अधिक अवैध अतिक्रमण और निर्माण ध्वस्त कर दिए।
खनिज माफिया पर कार्रवाई में सतना फिसड्डी संभाग में खनिज माफिया के खिलाफ कार्रवाई में रीवा अव्वल है। रीवा में 270 खनिज के अवैध मामले चिह्नित किए गए हैं। सीधी में 4 से अधिक खनिज माफिया को चिह्नित किया गया है। सिंगरौली और सतना में एक भी खनिज माफिया चिह्नित नहीं हो सका है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर