खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबले ने जीता खेल प्रेमियों का दिल
कबड्डी खिलाड़ियों के जज़्बे को एसपी का सलाम
सतना। जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान पर बाबूपुर में 21 जनवरी से चल रहे 6 दिवसीय कबड्डी एवं खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को खेले गए कबड्डी मैच में कोलगढ़ी, कुंआ, चूंद, मझियार व नीमी वृत के सीनियर वर्ग की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। जबकि जूनियर वर्ग में कोठरा, कुंआ, मलगांव, पोइंधा व पोइंधा खुर्द की टीम के खिलाड़ियों को विजयश्री होने का गौरव हासिल हुआ। वहीं मिनी वर्ग के बीच हुए कबड्डी मैच में नीमी व कुंआ के खिलाड़ियों की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। इसी तरह रस्साकसी प्रतियोगिता में नीमी वृत्त, करसरा व कोठरा की टीम ने बाजी मारी। उधर 800 मीटर की दौड़ में फुटौन्धा के महेंद्र आदिवासी प्रथम, ऊँचेहरा के राजकुमार केवट द्वितीय व बराज के विगुल विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर की दौड़ में हाटी के रमाकांत शर्मा ने पहला, बाबूपुर के प्रशांत सिंह ने दूसरा और कोठरा के अक्षय सिंह ने तीसरा स्थान अर्जित किया। वहीं 200 मीटर की दौड़ में हाटी के सुख निधान शर्मा प्रथम, कुंआ के गजेंद्र सिंह द्वितीय व सोहास के सुरेंद्र प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बाबूपुर में कबड्डी और अन्य खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के कथित प्रयास की दिल से सराहना की और खिलाड़ियों को अपना शुभाशीष दिया। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वे उनके ज़ज़्बे को सलाम करते हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बराज ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषक राकेश प्रताप सिंह पप्पू द्वारा किया गया। इस मौके पर लोकेश त्रिपाठी, कमलभान सिंह, आशीष शुक्ला, रविभान सिंह, मुकेश सिंह, सीताराम गोस्वामी, पत्रकार विजय सिंह विसेन, ओ.पी. तीसरे व ओम प्रकाश सोनी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर निर्णायक मंडल के पति राज सिंह बघेल, विजय सिंह, राम बहादुर सिंह, सुदीप सिंह, सुरेश तिवारी, मनदीप सिंह, अशोक सिंह, योगेंद्र सिंह व रोहित पांडेय के अलावा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष द्वारिका मिश्रा, राकेश अग्निहोत्री 'रक्की', महेंद्र मिश्रा, सचिव इंद्रमणि द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कुशवाहा, सह सचिव अमित दुबे, सदस्य विपिन सिंह, राम प्रकाश त्रिपाठी, ध्रुवराज सिंह, पुष्पराज सिंह, अफसर सकरिया, डॉ. आर. पी. मिश्रा, राहुल मिश्रा, प्रमोद गौतम, बबलू चूली एवं धर्मदास सेन सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।