पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह राहुल भैया ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण
सतना। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने सतना जिले के रैगॉव में संविधान विसेसज्ञ डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण किया।साथ ही ग्रामपंचायत रैगॉव के निर्माण कार्यो का भी लोकार्पण किया।
विंध्य छेत्र ही नही मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के रेगॉव आगमन से जिले की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थी।ऐसा काफी समय से वहां की जनता उनके इंतजार में बैठी रही।
राहुल भैया के समर्थक पिछले दिनों सतना में हुए एक कार्यक्रम के पश्चात से उनके समर्थकों में आक्रोश जैसे माहौल व्याप्त हो गया था। उनके चाहने वालों में राहुल भैया की एक झलक पाने के लिए बेचैनी सी महसूस कर रहे थे।ऐसा सूत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हो रही थी कि जल्द ही रेगॉव विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित भवन एवं मूर्ती का शिलान्यास किया जयेगा।और मुख्य अतिथि राहुल भैया के हांथो आज भव्य आयोजन कर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया।जिसमें चित्रकूट विधानसभा कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक नीलांसु चतुर्वेदी।पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी जिला अध्यक्ष मकसूद अहमद। जिला अध्यक्ष ग्रामीण दिलीप मिश्रा।रेगॉव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्रीमती कल्पना वर्मा मकसूद अहमद श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी।गया बागरी। नलिनेंद्र मिश्रा डब्बू भैया।तथा पार्टी के *वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला उपाध्यक्ष महिपत शुक्ला* आदि तमाम लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।