कांग्रेस सेवादल मैहर द्वारा ध्वजवंदन का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 


अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लाल जी देसाई जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र यादव जी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस सेवादल सतना ग्रामीण के तत्वधान में ब्लॉक कांग्रेस सेवादल मैहर के आयोजन में सभा के पूर्व प्रत्याशी माननीय श्री कांत चतुर्वेदी जी के मुख्य अतिथि, माननीय श्री अशोक सराफ वरिष्ठ समाजसेवी जी के अध्यक्षता, माननीय श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी, माननीय नागेंद्र नाथ बड़ गईया वरिष्ठ समाजसेवी जी के विशिष्ट अतिथि में ध्वज वंदन कार्यक्रम घुरपुरा मैहर किया गया शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया तत्पश्चात मुख्य महोदय द्वारा  ध्वज बंधन कर सलामी दी गई सेवा दल के संस्थापक हार्डी कर जी के चित्रपट पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सूत की माला अर्पित की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सेवादल के सिपाहियों द्वारा किया गया सेवादल के जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र  जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहां की सेवादल का जो स्वरूप शनै शनै बढ़ रहा है उसके लिए शीर्ष नेतृत्व स्थानीय नेतृत्व की विचारधारा व कार्यशैली का प्रमाण है सेवादल परिवार हर परिस्थिति में दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तैयार है सेवादल के प्रति जो आप सबका विश्वास है



उस विश्वास को बनाए रखने के लिए हर सिपाही तैयार है मुख्य अतिथि की आ संदगी से बोलते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने कहा कि सेवादल उसी प्रकार है जिस प्रकार मधुमक्खियों का झुंड चल देता है और प्रतिकूल वातावरण को अनुकूल करते हुए किसी एक डाली में पूरे समूह के साथ बैठता और शनै शनै छत्ते का निर्माण कर अपने परिवार को बढ़ाने के लिए हर परिस्थितियों का सामना करते हुए लग जाता है और एक एक फूल से उसकी क्षमता अनुसार रस लेकर शहद का निर्माण करते हुए समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति से लेकर शीर्ष में बैठे व्यक्ति तक के लिए शहद के रूप में औषधि उपलब्ध कराता है ठीक उसी प्रकार सेवादल का भी परिवार है मैं बधाई देता हूं जिलाध्यक्ष अरुण तनय मिस्र  जी को व उनकी पूरी टीम को जो निष्ठा व ईमानदारी से सेवादल के लिए समर्पित रहते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बड़ी समाजसेवी अशोक सराफ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माननी लाल जी देसाई जी व डॉ सत्येंद्र यादव जी के अथक प्रयास से जो आज सेवादल का स्वरूप दिखाई देता है मैं इसके लिए बधाई देता हूं आभार कांग्रेस सेवा दल शहर के अध्यक्ष मुकेश सेन ने व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वय अधिकारी मनोज शुक्ला जी ने किया इस अवसर पर ऋषिकेश पांडे ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा आर जरिया जनक दुलारी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, शशि सुरेश कोरी, अभिषेक सेन, प्रमोद पांडे, रधुनाथ प्रसाद सेन,अंकित सेन, कोदू लाल रजक, मुमताज मोहम्मद, रामू विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, उमाशंकर तिवारी, सुनील कोरी, राजा सोनकिया, हरवंश तिवारी, अश्विनी द्विवेदी, परसराम, गोपाल उपाध्याय,सोनू चौरसिया, रोहित सेन,दीपक चौधरी,


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी