दो सराफा व्यापारियों और एक कपड़े के व्यापारी के यहाँ आयकर विभाग ने की छापेमार कार्यवाही
Apna Lakahya News
कोतमा/ अनूपपुर जिले के कोतमा में तीन प्रतिष्ठित व्यवसायियों के यहाँ एक साथ लोकायुक्त का छापा पड़ने से पूरे नगर में सनसनी फैल गई।कोतमा के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारी चंदेरिया आभूषण और दूल्हा दुल्हन गोल्ड पैलेस के अतिरिक्त एक कपड़े के थोक विक्रेता वैभव गोयनका के यहाँ आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की।अब तक किसी प्रकार की जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, अभी छापेमारी की कार्यवाही जारी है।देर रात कमिश्नर आयकर विभाग का आगमन हुआ और अभी तक कार्यवाही जारी है।कुछ और व्यापारियों पर भी छापेमारी की गाज गिर सकती है,लेकिन अब तक किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।पिछले लगभग 24 घंटो से कार्यवाही जारी है,जिससे पूरे नगर में दहशत का माहौल व्याप्त है और कई व्यापारियों के मध्य चर्चा का विषय बना हुआ है।