खनिज माफिया डंके की चोट में कर रहे हैं  अवैध उत्खनन और दूसरी तरफ फैला रहे हैं प्रदूषण

Apna Lakshya News


 


नादन शारदा प्रसाद के गांव वासी को प्रदूषण से आर्थिक और शारीरिक हो रही है छाती
मैहर तहसील अंतर्गत नादन क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है शासन प्रशासन देखकर  भी अनदेखा करके इन  माफियाओं के ऊपर दया बरसा रहे हैं कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही सिर्फ   और खसरा नंबर 80 में कोई भी लीज सैंक्शन नहीं है तो भी धड़ल्ले के साथ चल रहा है अवैध उत्खनन कब तक गांव वाले घुट घुट कर जीते रहेंगे कोई तो दमा से परेशान कोई तो टीवी से परेशान इतना प्रदूषण है कि गांव वालों को जीना मुश्किल हो गया है कई बार गांव वालों ने सूचना शासन प्रशासन को दी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई कब तक गांव वाले इस प्रदूषण से अपनी जान जोखिम में डालते रहेंगे इन  माफियाओं के ऊपर शासन प्रशासन कब तक दया  दिखाते रहेंगे गांव वालों को न्याय कब मिलेगा या उन्हें ऐसे ही जीना पड़ेगा


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी