देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है.

Apna Lakshya News 
  
 देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार, महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा प्रभावित



देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार, महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा प्रभावित
कैबिनेट सेक्रेटरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर राज्यों से कहा कि राज्यों की सीमाएं कड़ाई से सील हों.
   
 देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1024 हो गया है. अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 95 लोगों का सफल इलाज हुआ है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अब तक 35 हजार लोगों का टेस्ट हो चुका है.



पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 203 हो गई है. रविवार को 22 नए मामले सामने आए जिसमें 10 मुंबई 5 पुणे के शामिल हैं. मुंबई मे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 85, पुणे (शहर व ग्रामीण) 37, सांगली 25, ठाणे मंडल मे 23, नागपूर 14, यवतमाल 4 अहमदनगर 5, सतारा 2 इसके अलावा कई शहरो मे एक-एक मामले शामिल हैं.  इन सबसे बीच एक राहत की खबर है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 35 लोगों को इलाज के बाद हास्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या 8 हो गई है. 


लॉकडाउन के 5वें दिन केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन करवाने का निर्देश दिया है. गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि लॉकडाउन तोड़ने वालो को 14 दिन क्वारंटाइन में भेजें. कैबिनेट सेक्रेटरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग पर राज्यों से कहा कि राज्यों की सीमाएं कड़ाई से सील हों. कोई मूवमेंट न हो सिर्फ जरूरी मूवमेंट जारी रहेगा. DM एक्ट के तहत डीएम और एसपी निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे. लॉकडाउन का पूरा पालन हो. जरूरी सामानों की सप्लाई बनाए रखें. कोई मूवमेंट अगर किसी का सामने आता है तो उसे 14 दिन क्वेरेंटाइन में रखें. 



यहां पढ़ें कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट्स...


- केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की बीमारी से निपटने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए सभी कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 लाख का बीमा घोषित कर दिया है.


- नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 पहुंच गई है. आज 5 नए मामले सामने आए, अमरावती से मेरठ लौटे परिवार के सदस्य संक्रमित हैं.



- मुंबई में 40 साल की महिला की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत. महाराष्ट्र में अब तक कुल 7 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 167 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.


- कोरोना वायरस के कारण स्पेन की राजुकमारी मारिया टेरसा का निधन


- कश्मीर में कोरोना वायरस के 5 और मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 2 मरीज श्रीनगर, 2 बडगाम और 1 बारामुला से हैं.


- भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 979 हुई, जबकि इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 


- बिहार में अब तक 900 से भी ज्यादा कोरोना संदिग्ध मरीज पाए गए, अब तक कुल 11 पॉजिटिव मरीज मिले.


- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 6,61,367 मामले सामने आ चुके हैं.


- इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 30,671 लोगों की मौत हो चुकी है, जबिक 1,41,464 लोग बचाए जा चुके हैं.


ये भी देखें: बस एक अफवाह, आनंद विहार पर उमड़ गई हजारों की भीड़; उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां


- कर्नाटक में पोसिटिव केस की संख्या 76 पहुंच गई है. पिछले 22 घंटे में 12 नए मामले सामने आए.



- यूपी में अस्थाई शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं. यूपी सरकार ने लोगों से घर से ना निकलने की अपील की है. यूपी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 4786 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


- मध्य प्रदेश में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. 


- उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 61 में कोरोना की पुष्टि हुई है. शनिवार को नोएडा में कुल 9 नए मामले सामने आए. पूरे प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 11 नए केस मिले. 


- महाराष्ट्र में कोराना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में 8 और नागपुर में एक नए मरीज में Covid-19 की पुष्टि हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है.


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी