ड्रग इंस्पेक्टर के कारनामों का बाजार गर्म
Apna Lakshya News
सतना । औषधि निरीक्षक के अवैध कारसनामों की चर्चाओं का बाज़ार गर्म। औषधि निरीक्षक प्रियंका चौबे ने मानको को ताक में रखकर शहर मुख्यालय के आस पास के फर्जी मेडिकल स्टोरों मे अमानत दवाइयां एवं नशीली कोरेक्स जैसे का कारोबार कर रहे हैं जो गैरकानूनी लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर मोटी रकम लेकर इन मेडिकल स्टोर के संचालकों को खुली छूट दे रखे हैं जिससे युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है एवं अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ,शहर एवं ग्रामीण अंचलो मे सरेआम नशीली दवाओं की बिक्री हो रही है जो किसी से छिपी नही है, वही दूसरी ओर औषधि निरीक्षक कि जिसे मे संचालित मेडिकल स्टोर्स के संचालको को क्लीन चिट दे रखी है वहीं दूसरी ओर सतना पुलिस के द्वारा आये दिन नशीली दवायें पकड़ी जा रही है ऐसे मे औषधि विभाग के क्रियाकलापो और दावों की पोल खोल रहे है।और तो और सिटी कोतवाली के पीछे अजय अग्रवाल उर्फ बंटा के द्वारा खुलेआम नशीली दवाओं की बिक्री जोरो पर की जा रही है,यह व्यक्ति कई बार पकड़ा भी जा चुका है,मगर औषधि विभाग आज तक इससे अंजान बना हुआ है