कमलनाथ मंत्री मंडल में 28 मंत्री सबसे दमदार डंपरबाबा
रेत माफियाओं की नाक में दम कर रखी है डंपरबाबा ने
कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 मंत्री हैं लेकिन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ( डंपर बाबा ) सबसे दमदार मंत्री हैं। उन्हें संत के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता ।लेकिन खबरों में बने रहना इन्हें आता है । शिवराज से लेकर कमलनाथ तक के कंप्यूटर हैंग करते रहते हैं ।
ना जाने इन्हें कंप्यूटर बाबा की उपाधि किसने दी, लेकिन निश्चित रूप से इन बाबा की हार्ड डिक्स 24 जीबी रैम की है। हमेशा कुछ अलग करके चर्चाओं में बना रहना इनका शौक है।कल इन्होंने रेत माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने डंपर में गए और औंचक निरीक्षण कर दो पोकलेन, जेसीबी और 8 डंपर जब्त किए । *रेत माफियाओं की नाक में दम कर रखी है डंपरबाबा ने।
यदि मोदी सरकार और कमलनाथ सरकार के मंत्री इसी तरह से औंचक निरीक्षण करने लगे तो निश्चित मानना भ्रष्टाचार में कमी आएगी ।