MP के 37 जिलों में 1176 करोड़ से बनेंगे 27 पुल और 108 डामरीकृत सड़कें, सतना जिले में नही बनेगी तृतीय चरण में कोई सड़क
Apna Lakshya News
भोपाल, मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण में 1176.11 करोड़ रूपये लागत के 1444 किलोमीटर के 108 सड़क मार्ग बनाए जाएंगे। इनमें 27 पुलों का निर्माण भी कराया जाएगा। रीवा जिले में 6251 लाख रूपये की लागत के 83.65 किलोमीटर लम्बाई वाले 8 सड़क मार्ग, सीधी जिले में 1327 लाख रूपये की लागत के 22 किलोमीटर लम्बाई वाले 2 सड़क मार्ग, सिंगरौली जिले में 776 लाख रूपये की लागत का 12.05 किलोमीटर लम्बाई वाला एक सड़क मार्ग, उमरिया जिले में 1873 लाख रूपये के 22.80 किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क मार्गो का निर्माण कराया जाएगा। वहीं 14 जिलों अलीराजपुर, अनूपपुर, भोपाल, धार, हरदा, मुरैना, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी और उमरिया में 27 पुलों का निर्माण भी कराया जायेगा। इनके निर्माण पर 33 करोड़ 26 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। तृतीय चरण पर सतना जिले में फिलहाल कोई सड़क नहीं बनेगी।