मुंबई मे नॉमिनेशन की घोषणा  सलमान खान  होस्ट करेंगे आइफा नाइट

Apna Lakshya News 


 


मुंबई : भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने आज मुम्बई में 21वें नेक्सा IIFA Awards -2020 की 11 लोकप्रिय श्रेणी के नामांकन की घोषणा की है। मुख्य समारोह मध्यप्रदेश में 27 से 29 मार्च तक होगा। आईफा ने आज हुए समारोह में गली बॉय एण्ड वार 14, कबीर सिंह 8 और ऑर्टिकल 15 फिल्म को सात श्रेणियों के नामांकन की घोषणा की। फिल्म स्टार सलमान खान और रितेश देशमुख नेक्सा आईफा अवार्ड-2020 होस्ट करेंगे इसमें शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाण्डीस और केटरीना कैफ परफार्मेंस देंगे। आईफा रॉक्स के होस्ट होंगे जाने-माने स्टेण्ड-अप कॉमेडियन मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर। आईफा रॉक्स में ए.आर. रहमान अरिजीत सिंह और संगीतकार सचिन जिगर, निखिता गाँधी, जोनीटा गाँधी, शाल्मली खोलगढ़े, बेनी दयाल, ऐश किंग, दिव्य कुमार और जुबीन नौटियाल, तनिष्क बागची, आशीष कौर, रोमी और अमित मिश्रा, नीति, शक्ति और मुक्ति मोहन प्रस्तुति देंगे। आज हुए समारोह में मुख्य सचिव श्री सुधिरंजन मोहंती के अलावा केटरीना कैफ, दिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन आदि भी शामिल थे।



आईफा अवार्ड के लिये ग्लोबल लाइव वोटिंग


https://www.iifa.com/blog/xi-myxEAAB8Aajm3/iifa-2020-voteforyour.favourite-nominees-of-this-year होगी। शुक्रवार 6 मार्च से आईफा रॉक टिकिट्स की बिक्री बुक माई शो पर लाइव होगी।



अवार्ड की 11 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-अभिनेत्री, संगीत निर्देशन, पार्श्व गायक-गायिका शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के नामांकन में ऑर्टिकल 15, गली बॉय, कबीर सिंह, केसरी और उरी शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के नामांकन में तापसी पन्नू, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा हैं, जबकि अभिनेता में आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन और विकी कौशल नामांकित हैं।



आईफा ने तकनीकी श्रेणी में पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। गली बॉय और वार में टाय हुआ है। गली बॉय को तकनीकी श्रेणी में 3 पुरस्कार- सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ डॉयलाग, सर्वश्रेष्ठ सम्पादन के लिये और वार को बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट साउण्ड मिक्सिंग और स्पेशल इफेक्ट का अवार्ड मिला। उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने साउण्ड डिजाइन और बेकग्राउण्ड स्कोर में 2 अवार्ड प्राप्त किये। ऑर्टिकल 15 के लिये अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी ने बेस्ट स्क्रीन प्ले अवार्ड हासिल किया।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव  एस.आर. मोहंती ने इस मौके पर कहा कि हम लोग आईफा और श्री सलमान खान के कृतज्ञ हैं कि उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के आग्रह को स्वीकार करते हुए देश के दिल मध्यप्रदेश के इंदौर में 21वाँ नेक्सा आईफा अवार्ड आयोजित करने का निर्णय लिया। इससे मध्यप्रदेश की नि:संदेह आर्थिक उन्नति होने के साथ पर्यटन भी बढ़ेगा।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी