महिला सब इंस्पेक्टर आसिमा गौतम पत्रकारों से कर रही अभद्रता : Shahdol
Apna Lakshya News
पास दिखाने के वावजूद ,वेवजह करती है बहस।
महिला सब इंस्पेक्टर आशिमा गौतम द्वारा ड्यूटी के दौरान पत्रकारों से अभद्रता बिना वजह बहसबाजी करने की बात सामने आ रही है।
आज शाम 5 बजे के लगभग रामबली यादव जो आज तक के कैमरा पर्सन और CEN न्यूज़ के रिपोर्टर है। अपने घर कल्याणपुर से चैनल के ऑफिस जा रहे थे रास्ते मे कोइलारी फाटक के पास ड्यूटी में तैनात SI और पुलिस अमले ने उन्हें रोककर पूछा कि आप कहा जा रहे हो, रामबली जो कार्ड गले मे लटकाए थे उसे दिखाते हुए कहा कि ऑफिस जा रहा हु। न्यूज़ भेजना है। बात खत्म होने के बीच ही SI मैडम ने कहा आप लोग कार्ड घूमने के लिए बनवाये हो इधर उधर घूमते रहते हो,जायो वापिस जायो, घर जायो। और बहस बासी करने लगी। अन्ततः किसी तरह मीडिया के साथी को जाने दियागया।
वही दूसरी घटना में एक दिन पहले इंडिया न्यूज के रिपोर्टर न्यूज़ कवरेज के बाद सिंहपुर रोड नईदुनिया ऑफिस के पास से शाम को सात बजे के लगभग अपने घर वापिस जा रहे थे, चेकिंग के दौरान तैनात हवलदार ने उन्हें रोका, रिपोर्टर ने कार्ड दिखाते हुए बताया मैं कवरेज के बाद अपने घर जा रहा हु। हवलदार।ने कहा नही आप मैडम को बताओ, तब तक मैडम भी पहुच गयी और फिर करने लगी बहस भरी बातें, अंततः वेवजह बहसबाजी के बाद रिपोर्टर को जाने दिया।गया।
फील्ड में पत्रकार साथियों के साथ पुलिस द्वारा की जा रही वेवजह बहसबाजी, अभद्रता से पत्रकारों को इस विषम परिस्थिति में काम करने में दिक्कतें आ रही है। कृपया पुलिस के उच्चाधिकारी मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस मामले के त्वरित कार्यवाही करेंगे। और ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक इंस्पेक्टर भी मीडिया से सहयोग पूर्ण वर्ताव रखे, जिससे पत्रकारो को समाचार कवरेज में कोई परेशानी न हो।