आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ किसके इसारे पर हो रही किसानों की लूट
Apna Lakshya News
क्यों मौन है जनप्रतिनिधि सहित जिले के आला अधिकारी
*रीवा/* जिले के गोविंदगढ़ मे आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे आखिर किसके इशारे पर दिन दूना रात्रि चौगुना अबैध वसूली का खेल खेला जा रहा है ,कोरोना जैसी घातक महामारी से जहा पूरा देश जूझ रहा है वहीं सरकार द्वारा किसान मालिकों को किसानों को रियायत देने की जगह गेहूं खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी राम शरण त्रिपाठी उर्फ कल्लू एवं खरीदी केंद्र में पदस्थ नोडल अधिकारीके माध्यम से किसान के साथ लूट करने की छूट दे दिया है जो अब खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं,लॉक डाउन उपरांत किसान ने अपने ट्र ली खड़ा कर दिए,जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई, अब जैसे ही ट्रली के लिए मालिकों को छूट मिली तो आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ में खुलेआम हो रही लूट का सिकार हो रहे है! किसान
▪मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही गोविंदगढ़ के किसान वासियो को लगा कि भ्रष्टाचार में कमी आएगी,पर शिवराज सिह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन के पहले ही ह आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे अबैध वसूली करने बाला एक बडा गिरोह तैनात हो गया,जो किसानों से 1000 रूपये से लेकर 3000 रूपये जबरन वशूल रहे है, फायदा समिति प्रबंधक खरीदी प्रभारी एवं नोडल अधिकारी सहित पूरा स्टॉप किसानों का चूस रहा है खून
▪ आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ के प्रभारी रहे अनिल चौबे को हटाकर नये प्रभारी समिति प्रबंधक पदस्थापना दौरान लोगो को लगा कि अब गोविंदगढ़ खरीदी केंद्र में हो रही अवैध वसूली पर लगाम लगेगा,पर ऐसा नही हुआ लोगो के अरमानों मे पानी फिर गया! अब ऐसा दिख रहा जैसे डकैत गिरोहो के हाथो मे आदर्श कर खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ का दायित्व सौंप गया हो,जो खुलेआम अबैध रूप से इंट्री वसूली में लगे हुए हैं! और जनप्रतिनिधि सहित सभी अधिकारी मौन हैं।