कोरोना महामारी से संबंधीत लोगो से अपील करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च
*कोरोना महामारी से संबंधीत लोगो से अपील करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च*
*फ्लैग मार्च में पुलिस अधिकारी व प्रशासनि अधिकार उपस्थित*
*तुकोगंज, एमजी रोड एंव कोतवाली थाना क्षेत्रो के कंटेन्मेंट झोन व मुख्यमार्गो से निकाला गया फ्लैग मार्च*
*लोगो को सुरक्षा संबंधीत दिये गये दिशा निर्देश*
इन्दौर शहर अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1, श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं ADM श्री पवन जैन के नेतृव्व मे CSP कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार , TI कोतवाली श्री बी डी त्रिपाठी, TI एमजी रोड श्री राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं TI तुकोगंज श्री निर्मल कुमार श्रीवास, अपने-अपने थाने के पुलिसकर्मियो के साथ मिलकर एक फ्लैग मार्च जो थाना कोतवाली क्षेत्र के खातीपुरा से प्रारंभ करते हुए संजयसेतु, झंडा चौक, दौलतगंज, रानीपुरा होते हुए थाना एमजी रोड क्षेत्र में जेल रोड, नयापुरा, चिमनबाग, रामबाग, डीआरपी लाईन, स्नेहलतागंज तथा थाना तुकोगंज क्षेत्र में साउथ तुकोगंज, न्यू पलासिया, गोमा की फेल, पंचम की फेल, काजी की चाल, मालवा मील, न्यू देवास रोड, रेसकोर्स रोड आदि क्षेत्रो के संघन क्षेत्र की बस्तियाँ, कंटेन्मेंट एरिया एवं मुख्य मार्गो पर भ्रमण करते हुए निकाला गया जिसमें आम जनता से पीएम सिस्टम मे माध्यम से एलाउंस करते हुए अपील की गयी कि विश्व के अधिकांश देश इस महामारी से ग्रसित है । हमारा इन्दौर जिला भी इस महामारी के संक्रमण से लगातार संघर्ष करते नजर आ रहा है , जिसके चलते हमें और सावधान और सतर्क रहना है । शासन द्वारा लागू लॉक डाउन के नियम का पालन करना है । कोरोना महामारी से बचाव हेतु आम लोगो से निम्न अपील की गयीः---
*अपने अपने घरों के अंदर रहना है*
*व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें*
*बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें*
*बातचीत के दौरान व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें, विशेष रूप से फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों के साथ*
*चेहरे पर बिना मास्क के बांधे घर से बाहर नहीं निकलना है*
किसी को भी इस महामारी के संबंधीत कोई भी लक्ष्ण पाये जाने पर तुरंत ही मेडिकल टीम से संपर्क करे, साथ ही साथ पुलिस को भी सूचित करे । अनावश्य रुप से अपने घर के बाहर ना निकले । लाँक डाउन के नियमो का कठोरता पूर्वक पालन करें । नियमो का का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर से कठोर से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।