LOCKDOWN-3: MP में खुलेगी शराब की दुकाने, ये 5 चीज़े हुई नई
Apna Lakshya News
MP. कोरोना संक्रमण के कारण देश में एक बार फिर से LOCKDOWN के 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। 04 मई से देश में लॉकडाउन के तीसरे फेज की शुरुआत होगी लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई छूटें दी गई हैं। लॉकडाउन का यह तीसरा दौर बड़े बदलाव लेकर आया है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में लोग घरों से बाहर निकले सकेंगे। लेकिन इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा इसके साथ ही मास्क भी अनिवार्य रूप से पहनना होगा। लोग दिन में घरों से बाहर तो निकल सकेंगे, लेकिन जो लोग जरूरी सेवाओं में नहीं हैं, उनका शाम 7 से सुबह 7 बजे के बीच सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो सकेगा।
तीसरे चरण में जारी रहेंगी बंदिशें
स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग, कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद ही रहेंगे।
होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।
हर तरह के राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी।
65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से छोटे बच्चों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
एक से दूसरे जिले में जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं होगी।
अगर कोई राज्य पूरी तरह से ग्रीन जोन में है तो वहां का स्थानीय प्रशासन एक से दूसरे जिले में जाने की अनुमति दे सकता है।
इस बार क्या मिलेंगी छूट
लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब, पान और तंबाकू की दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन वहां एक बार में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
सामान बेचने वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी। इनमें आस-पड़ोस की दुकानें, फल, दूध, सब्जी और किराना दुकानें शामिल हैं।
कृषि और पशु पालन से जुड़ी सारी गतिविधियां होंगी।
बैंक, फाइनेंस कंपनी, इंश्योरेंस और कैपिटेल मार्केट एक्टिविटी जारी रहेंगी।
रेड जोन में क्या बदलेगा?
इस जोन में साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, बसों की आवाजाही, हेयर सैलून, स्पा, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
फोर व्हीलर से बाहर जा रहे हैं तो ड्राइवर के अलावा 2 से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।
टू व्हीलर पर पीछे की सीट पर कोई नहीं बैठ सकेगा।